कांकेर| कोतवाली अंतर्गत शिवनगर में दामाद ने अपनी सास की बेदम पिटाई कर दी। सास की शिकायत पर पुलिस ने दामाद के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया। महिला जगबती साहू निवासी 46 साल निवासी शिव नगर कांकेर ने बताया मेरी बेटी भारती साहू अपने प्रेमी आजांद चंद भोई के साथ प्रेम विवाह की थी। जिससे एक लड़की है। मेरा दामाद छोटी छोटी बातों को लेकर मेरी बेटी से लड़ाई झगड़ा करता था। जिससे तंग आकर वह पति को छोड़ दो साल से मेरे साथ रही है। 9 फरवरी को दामाद हमारे घर आया और मेरी नतनीन युववानी को अपने साथ ले गया था। 10 बजे मै उसे लेने हमारे घर से कुछ दूर दूसरी गली मे गई वह मेरी नतनीन को लेकर बैठा था। मैंने अपनी नतनीन को वापस मांगी तो वह मुझसे गाली गलौज करते मारपीट की।