रामगढ़ | चैत्र नवरात्र के साथ तीन दिन बाद चैती छठ पूजा है। लेकिन,शहर के दामोदर नदी के छठ घाटों की सफाई नहीं होने से गंदगी फैली है। घाटों की सफाई नहीं होने पर छठ व्रतियों को परेशानी होगी। छठ घाटों की सफाई की कैंटोनमेंट बोर्ड करती है। लेकिन,अभी तक छठ घाटों की सफाई शुरु नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि छठ पूजा के अलावा कभी भी नदी के घाटों की सफाई नहीं होती है। ऐसे में नदी के किनारे कचरों का अंबार लग जाता है। वहीं,नाली के गंदा पानी भी नदी में बहता है। इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है नदी क्षेत्र की नियमित सफाई नहीं होती है। नाली की पानी को रोकने की मांग कर चुके है,पर कोई ठोस पहल नहीं हुई है।