दिगंबर जैन सोशल ग्रुप विराट का गरबा डांडिया:नीरज रेखा जैन ने ‘बेस्ट कपल डांस’ का पुरस्कार जीता

कलंकित और दिगंबर जैन सोशल ग्रुप विराट द्वारा आयोजित गरबा डांडिया सीजन 2 का सफल आयोजन न्यू सांगानेर रोड स्थित होटल में हुआ। मुख्य समन्वयक व आयोजक बसंत जैन बैराठी ने बताया कि यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. के.एल. जैन, रोटरी क्लब जयपुर बापू नगर के मनोनीत अध्यक्ष (2026-27) रोटेरियन सतीश गोयल, एंप्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष एन.के. जैन, शिवम ज्वैलर्स के अशोक शर्मा और यश जैन थे। संयोजिका अंजना अग्रवाल ने बताया कि वन वर्ल्ड सॉल्यूशन की चेयरमैन सोनी मिश्रा, दिगंबर सोशल ग्रुप फेडरेशन ऑफ राजस्थान जयपुर रीजन के अध्यक्ष सुनील बज, सचिव नीरज जैन और निवर्तमान अध्यक्ष राजेश बड़जात्या ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य संयोजक नरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि नीरज रेखा जैन ने ‘बेस्ट कपल डांस’ का पुरस्कार जीता, जबकि ‘बेस्ट किड्स ड्रेस’ का पुरस्कार आर्वीक बैराठी को मिला। डॉ. के.एल. जैन ने कहा कि गुजरात की यह परंपरा अब राजस्थान में भी खूब प्रचलित हो गई है। इस अवसर पर ज्योति शर्मा व छायांक शर्मा, भारतीय जैन संगठना के सुनील कोठारी, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के सुनील बज, राजेश बड़जात्या, नीरज जैन, प्रमोद जैन, संजय झंवर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्य संयोजकों में शकुंतला विजयवर्गीय, लीनेस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट स्वयं सिद्धा आर.एम.1 की प्रांतीय अध्यक्षा स्वग्रही माओ, सोनू अग्रवाल, ब्रांड एंबेसडर जया मनराल, निर्मला जैन, उर्मिला झंवर, पुष्पा मंगल, निर्मला नामा और अमृता श्री शामिल थीं। कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान गणेश और राधा कृष्णा के ब्रास के अति सुंदर चित्र भेंट किए। सभी छोटे बच्चों को भी सम्मानित किया गया l

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *