जनवरी के 5वें दिन धुंध और धूप का मिलाजुला असर रहा। इस दौरान दिन के पारे में 0.2 और रात वाले में 0.6 डिग्री का इजाफा हुआ। मगर शाम को एकाएक मौसम ने करवट बदली और बादल घिरे फिर बारिश और तेज हवा चलने लगी। इस कारण ठिठुरन पहले के मुकाबले और बढ़ गई। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिन का पारा 17.2 और रात का 7.9 डिग्री रहा, जबकि उक्त क्रम में शनिवार को यह 17.0/7.3 डिग्री रहा। खैर, शाम 8 बजे के करीब बारिश शुरू हुई जो 2 एमएम रिकार्ड की गई। इस दौरान 36 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली। खैर, आगे सोमवार को भी मौसम खराब रहने की संभावना है। नतीजतन सर्दी और बढ़ेगी। रविवार को शाम 7.30 बजे रणजीत एवेन्यू में बारिश।