दिलजीत की साउथ में धमाकेदार एंट्री:पंजाबी सुपरस्टार ने कांतारा चैप्टर-1 में गाना गाया, बोले- मैं भी फिल्म देखने से खुद को रोक नहीं पाया

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अब पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों के बाद साउथ इंडियन सिनेमा में भी कदम रख लिया है। उन्होंने इस साल की चर्चित फिल्मों में से एक ‘कांतारा चैप्टर 1’ के लिए एक गाना गाया है, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पंजाब के जालंधर जिले के दोसांझ गांव से ताल्लुक रखने वाले दिलजीत ने इस गाने की शूटिंग के कुछ बीहाइंड द सीन (BTS) वीडियो और फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए हैं। इसमें वह अलग तरह के कपड़ों और लुक में नजर आ रहे हैं। उनके गाने ‘रेबेल’ के साथ-साथ उनका ये नया लुक भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। दिलजीत ने इस मौके पर कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने फिल्म के धमाकेदार गाने ‘रेबेल’ को अपनी आवाज दी। उन्होंने कहा कि यह गाना देशभर में पसंद किया जा रहा है और इसके लिए वह अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हैं। दिलजीत ने शूटिंग की तस्वीरें शेयर कीं
पंजाबी सुपरस्टार ने गाने की मेकिंग के दौरान की पर्दे के पीछे की अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उन्होंने लिखा- मैंने खुद भी बड़े पर्दे पर इसे देखा। मैं इसे देखने की अपनी उत्सुक्ता को छिपा नहीं पाया। कांतारा चैप्टर 1 वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए कमा चुकी
2 अक्टूबर को रिलीज हुई कांतारा चैप्टर 1 मूल रूप से कन्नड़ भाषा की फिल्म है। यह 4 दिन में वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। इसमें दिलजीत की अपीयरेंस को खूब सराहा जा रहा है। दिलजीत की एक छोटी लड़की का हाथ पकड़ते हुए जैसे ही एंट्री हो रही है, पंजाब के सिनेमाघरों में सीटियां बज रही हैं। फिल्म के डायरेक्टर और राइटर ऋषभ शेट्टी ने भी इस गीत के लिए दिलजीत दोसांझ की तारीफ की है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *