दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया मूवी मां जाया को पोस्टर:लिखा-जिम्मी ने दिया था फिल्म में मौके,नहीं तो एक्टिंग कैरियर शुरू ना होता

पंजाबी गायक और बालीवुड अदाकार दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी मूवी मां जाया का पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दिलजीत ने अदाकार जिम्मी शेरगिल को उनकी इस नई मूवी के लिए बधाई दी। दिलजीत के फॉलोवर्स ने भी उनकी इस पोस्ट को काफी पसंद किया। दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर लिख- बड़े भाई जिम्मी शेरगिल ने पंजाबी सिनेमा के लिए बहुत बढ़िया फिल्में दी है। मुझे भी पहला बार अपनी फिल्म में उन्होंने चांस दिया था। वह फिल्म ना आती तो शायद मेरा एक्टिंग कैरियर ही शुरू नहीं होता। भाई को बहुत बधाई नई फिल्म के लिए। बाबा जी चढ़ती कलां में रखे। पंजाबी सिनेमा की तरफ से और मेरी तरफ से दिल से धन्यवाद। मानव, भाई, नवनीत भाई और पूरी टीम को बहुत बधाई। कौन है दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ एक प्रसिद्ध पंजाबी गायक, अभिनेता और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं। वह मुख्य रूप से पंजाबी संगीत और फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2011 में “द लायन ऑफ पंजाब” से अभिनय की शुरुआत की और बाद में “उड़ता पंजाब” जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। वह 2016 में “उड़ता पंजाब” से बॉलीवुड में आए। दिलजीत का जन्म 6 जनवरी 1984 को पंजाब के जालंधर जिले के दोसांझ कलां गांव में हुआ था। दिलजीत ने धार्मिक गीतों से शुरुआत की, लेकिन जल्द ही पंजाबी पॉप और भांगड़ा के एक प्रमुख गायक बन गए। हाल ही में 2024 में बनी फिल्म “सरदार जी 3” में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की उपस्थिति और कुछ संवादों को लेकर दिलजीत विवादों में घिर गए थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *