दिल्ली के 75 मेट्रो स्टेशन्स पर लगे तान्या के पोस्टर:लोगों से वोट करने की अपील की, यूजर्स बोले- दिल्ली नहीं तान्या मेट्रो स्टेशन है

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले रविवार को है। टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमल मलिक, फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल शामिल हैं। हर कोई अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीतने के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रहा है। इसी बीच तान्या मित्तल के पोस्टर मेट्रो स्टेशनों पर नजर आ रहे हैं, जिन पर लिखा है कि तान्या को वोट दें। दरअसल, दिल्ली के 75 मेट्रो स्टेशनों पर तान्या के लिए वोटिंग के पोस्टर लगाए गए हैं, जिनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन पर लगे डिस्प्ले पर तान्या की तस्वीरें ही छाई हुई हैं। उनके तमाम कटआउट्स का कोलाज बनाया गया है और लिखा है वोट नाऊ। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे एक अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटजी बताया है, जबकि कुछ ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि दिल्ली मेट्रो अब तान्या मेट्रो बन गई है। कौन हैं तान्या मित्तल? तान्या मित्तल एक यंग उद्यमी (Entrepreneur), इन्फ्लुएंसर और मॉडल हैं। उन्होंने 2018 में मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स का टाइटल जीतकर पहचान हासिल की। तान्या हैंडमेड लव नाम से एक सफल हैंड क्राफ्टेड गिफ्टिंग स्टार्टअप की फाउंडर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *