दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस में छूटा 6 लाख रुपए से भरा बैग:कोडरमा आरपीएफ ने बरामद कर लौटाया, यात्री ने दर्ज कराई थी शिकायत

कोडरमा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने एक यात्री का 5 लाख 91 हजार 204 रुपए से भरा बैग बरामद कर उसे लौटा दिया। यात्री संतोष कुमार केसरी के अनुसार, वो रुपए लेकर गया जा रहे थे। पैंट्रीकार में कुछ खाते वक्त हड़बड़ी में उनका बैग पैंट्रीकार के किसी कर्मी के साथ बदली हो गया था। संतोष मोहनिया जिला कैमूर के रहने वाले हैं। वह किराना एवं श्रृंगार दुकान चलाते हैं। मंगलवार को अपने सेठ भदानी, सत्यम ट्रेडर्स एवं अन्य को बकाया रकम चुकता करने भभुआ से गया आ रहे थे। आरपीएफ की टीम ने बैग बरामद कर लिया इधर, आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार के अनुसार, मंगलवार दोपहर को सूचना मिली कि नई दिल्ली-पूरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) के पैंट्रीकार में एक यात्री का काला पिट्ठू बैग छूट गया है। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर ट्रेन के आने पर आरपीएफ की टीम ने बैग को बरामद कर लिया। यात्री को फोन कर पोस्ट पर बुलाया और रुपए सौंप दिए बैग की वीडियोग्राफी कर उसे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर लाया गया। जांच में पाया गया कि बैग के अंदर एक छोटा हैंड बैग था, जिसमें 5 लाख 91 हजार 204 रुपए नकद थे। रकम की ज्वाइंट इन्वेंटरी बनाकर हवलदार कमलेश सिंह को सुरक्षित रखने के लिए सौंपी गई। यात्री ने रेल मदद पर शिकायत दर्ज कराई थी। उनके दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उन्हें पोस्ट पर बुलाया गया और बैग सौंप दिया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *