दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मलबे से टकराई बाइक:3 युवक हुए गंभीर घायल, हादसे से मेगा हाईवे पर लगा जाम

बूंदी के लाखेरी में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक बाइक मलबे से टकरा गई। इस हादसे में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार देर रात हुई यह घटना मेज नदी पुल से पहले हुई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सवाईमाधोपुर रेफर किया गया है। इंदरगढ़ से कोटा की ओर जा रही बाइक एक्सप्रेस-वे पर पड़े मलबे के ढेर से टकराई। घायलों की पहचान दौलतपुरा निवासी रोहित पुत्र सुरेश मीणा, अमन पुत्र प्रकाश मीणा और गोलू पुत्र मीठा लाल मीणा के रूप में हुई है। एक्सप्रेस-वे की एम्बुलेंस ने तीनों को लाखेरी अस्पताल पहुंचाया। कई जगहों पर पड़े है मलबे के ढेर
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण फिलहाल यातायात पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद बाइक, कार और अन्य वाहन बेरोकटोक आवाजाही करते रहते हैं। हाईवे पर कई स्थानों पर कट होने से वाहन चालक आसानी से प्रवेश कर लेते हैं।
एक्सप्रेस-वे पर कई जगहों पर मलबे के ढेर पड़े हैं, जिससे रात के समय हादसों का खतरा बना रहता है। यह हादसा भी इसी लापरवाही का परिणाम बताया जा रहा है। घायलों को सवाई माधोपुर किया रेफर
इस हादसे के दौरान लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर भारी जाम लग गया। माखीदा से लबान स्टेशन तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे एंबुलेंस को घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लंबा चक्कर काटना पड़ा। जाम के कारण घायलों को कोटा ले जाना संभव नहीं हो पाया और उन्हें सवाई माधोपुर रेफर करना पड़ा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *