दिल्ली में बीजेपी सरकार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला समृद्धि योजना का शुभारंभ करने जा रही है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने दिल्ली सरकार की तरफ से 2500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी सलाना आय 3 लाख रुपये से कम है और जो टैक्स नहीं देतीं। योजना का लाभ 18 से 60 साल तक की महिलाओं को मिलेगा जो सरकारी नौकरी नहीं करतीं और जिनको अन्य सरकारी वित्तीय सहायता नहीं मिल रही है। 3 पॉइंट में समझें योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें… अगले वित्तीय वर्ष में योजना का बजट बढ़ाया जाएगा
इस योजना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि योजना के लिए अगले वित्तीय वर्ष में बजट बढ़ाया जाएगा। इस वित्तीय वर्ष में योजना के लिए 1 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जिससे महिलाओं को पहले से मिलने वाली सहायता में कोई रुकावट नहीं आएगी। —————————————- यह खबर भी पढ़ें…. दिल्ली CM बोलीं- बजट सत्र 24-26 मार्च के बीच होगा:सुझाव के लिए मेल और वॉट्सऐप नंबर जारी किए, कहा- हम हर वादे पूरे करेंगे दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 से 26 मार्च के बीच होगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उनके साथ कैबिनेट के 6 मंत्री भी मौजूद थे। रेखा गुप्ता ने बजट के लिए दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगा है। पूरी खबर पढ़ें …