कल की बड़ी खबर अमेरिका-चीन से जुड़ी रही। अमेरिका की दो बड़ी चिप बनाने वाली कंपनियां, एनवीडिया और AMD अब चीन में अपनी AI चिप की बिक्री से होने वाली कमाई का 15% हिस्सा अमेरिकी सरकार को देंगी। वहीं टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियां अब दिल्ली से भी खरीद सकेंगे। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की कंपनी ने भारत में अपना दूसरा शोरूम खोल दिया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. अमेरिका को चीन में चिप बिक्री से 15% हिस्सा मिलेगा: एनवीडिया-AMD की सरकार से डील; अप्रैल में AI चिप बेचने पर रोक लगाई थी अमेरिका की दो बड़ी चिप बनाने वाली कंपनियां, एनवीडिया और AMD अब चीन में अपनी AI चिप की बिक्री से होने वाली कमाई का 15% हिस्सा अमेरिकी सरकार को देंगी। इस तरह से रेवेन्यू का हिस्सा लेना बिल्कुल नया और अनोखा कदम है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में तीन लोगों के हवाले से ये जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. सोना ₹985 सस्ता हुआ, ₹99,957 प्रति दस ग्राम पर पहुंचा: इस साल ₹23,795 महंगा हुआ; चांदी ₹1,231 सस्ती होकर ₹1,13,501 प्रति किलो हुई सोने और चांदी की कीमतों में 11 अगस्त को गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 985 रुपए घटकर 99,957 रुपए पर आ गया है। शुक्रवार को इसके दाम 1,00,942 रुपए प्रति दस ग्राम थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. एअर इंडिया की दिल्ली-वॉशिंगटन फ्लाइट्स 1-सितंबर से बंद रहेंगी: एयरलाइन ने ऑपरेशन से जुड़ी चुनौतियों के कारण यह फैसला लिया एअर इंडिया ने सोमवार को घोषणा की है कि वह 1 सितंबर से दिल्ली और वॉशिंगटन DC के बीच अपनी फ्लाइट सर्विसेज बंद कर देगी। यह फैसला ऑपरेशन यानी परिचालन संबंधी चुनौतियों के कारण लिया गया है, ताकि एयरलाइन अपने ओवरऑल रूट नेटवर्क की विश्वसनीयता और क्वालिटी को बनाए रख सके। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. लिस्टिंग के बाद 60% चढ़ा NSDL: आज 10% की तेजी के बाद 2% गिरा शेयर; SBI ने ₹2 में खरीदा था, अब ₹1425 पहुंची कीमत नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी NSDL के शेयर लिस्टिंग के बाद से 60% से ज्यादा चढ़ चुके हैं। सोमवार को इसके शेयरों में करीब 10% की तेजी देखी गई। शेयर ने ₹1425 का हाई बनाया। हालांकि बाद में ये 2% की गिरावट के साथ 1,273 रुपए पर बंद हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. दिल्ली से भी खरीद सकेंगे टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें: वर्ल्डमार्क कॉम्प्लेक्स में खुला कंपनी का दूसरा शोरूम, एक महीने का किराया ₹17.22 लाख टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियां अब दिल्ली से भी खरीद सकेंगे। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की कंपनी ने भारत में अपना दूसरा शोरूम दिल्ली में खोल दिया है। नया टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर, एयरोसिटी वर्ल्डमार्क 3 बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…