दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को होने वाली इंडिया गठबंधन की ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली की तैयारियों को लेकर रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा ने मंगलवार शाम एक बैठक ली। यह बैठक एसआईआर के संदर्भ में आयोजित की गई थी। बैठक में शहर और देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक पूसाराम गोदारा के नेतृत्व में हुई इस बैठक में कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया गया। इस दौरान रैली की व्यवस्थाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। प्रभारी ओमप्रकाश भादू ने कार्यकर्ताओं को समय पर रामलीला मैदान पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों, पार्षदों और सभी जनप्रतिनिधियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी। भादू ने बताया कि रैली के लिए 60 से अधिक गाड़ियां दिल्ली जाएंगी।
बैठक को शहर ब्लॉक अध्यक्ष तरुण चाकलान, देहात अध्यक्ष भानीराम मेघवाल, कांग्रेस नेता अरविंद चाकलान और गिरधारीलाल बांगड़वा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र हुड्डा, राजेश रूलाणिया, पं. महेशचंद्र पुरोहित, रामकरण जाट, गन्नी मोहम्मद, मुखत्यार खान, जगदीश सोनी, अजय बणसिया, क्यूम गौरी और वेदप्रकाश पंवार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।


