अलवर में दिल्ली से आए एक युवक से ई-रिक्शा चालक सहित तीन जनों ने मारपीट कर 85 सौ रुपए लूट लिए। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। ASI हितेंद्र सिंह ने बताया- दिल्ली निवासी गुरदयाल सिंह ने मंगलवार को रिपोर्ट दी कि 16 दिसंबर की देर रात उसके साथ शहर में लूट की घटना हुई। वह अलवर में किसी व्यक्ति से पैसे लेने के लिए आया था। अलवर स्टेशन के बाहर एक रिक्शा चालक मिला। उसकी रिक्शा में दो-तीन जने पहले से बैठे थे। उसने एरोड्रम रोड पर ले जाकर मारपीट की। उसके बाद जेब 8 हजार 500 रुपए लूट ले गए। मामले में पुलिस ने रिक्शा चालक रजत उर्फ केशव पुत्र चरण सिंह निवासी सूर्य नगर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने लूट करना कबूल किया है। उसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।