डीग के राजकीय अंबेडकर छात्रावास में समाज कल्याण सप्ताह 2025 के अंतिम दिन विशेष योग्यजन कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और दिव्यांगजनों को फुट केयर किट वितरित की गईं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह ने विशेष योग्यजन कल्याण से संबंधित योजनाओं की पात्रता और लाभों की जानकारी दी। उन्होंने सुखद दांपत्य जीवन योजना, पालनहार योजना, कन्यादान योजना और विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना जैसी प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। मुख्य मेहमान एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा विशेष योग्यजनों को फुट केयर किट भेंट की गईं, फोटोज… कार्यक्रम की मुख्य मेहमान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डीग मनोज खुराना ने शिक्षा को जीवन उत्थान का मार्ग बताया। उन्होंने विशेष योग्यजनों से स्वयं शिक्षित होने और अपने बच्चों को भी शिक्षित करने की अपील की।
विशिष्ट मेहमान डॉ. मानसिंह और डॉ. जितेंद्र सिंह ने विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला और भविष्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य मेहमान एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा विशेष योग्यजनों को फुट केयर किट भेंट की गईं। मौजूद लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।