शहर के स्टेशन रोड स्थित श्री केसरिया जैन धर्मशाला में चार दिनों का दिव्यांग उपकरण वितरण कैंप का आयोजन होगा। यह कैंप 12 से 15 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। अगस्त में लगे कैंप में जिन दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, उन्हें सभी इक्विपमेंट दिए जाएंगे। यह कैंप श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति और चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा किया जाएगा। शिविर संरक्षक अनिल ईनाणी ने बताया कि 15 दिसम्बर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन है और राजस्थान सरकार को भी एक साल होने जा रहा है। इस मौके में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति शाखा अजमेर की ओर से चार दिनों का दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 12 से 15 दिसंबर तक सुबह 9 से 5 तक स्टेशन रोड स्थित श्री केसरिया जैन धर्मशाला में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि अगस्त 2024 में एक शिविर लगाया गया था उसे दौरान दिव्यांगों को चिन्हित किया गया था। रजिस्टर्ड हुए दिव्यांगों को जयपुर पैर, कृत्रिम हाथ, कैलीपर, बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन, व्हीलचेयर, ट्राई साईकिल, ब्लाईंड स्टीक आदि इक्विपमेंट्स फ्री में दिए जाएंगे। हाथों हाथ बनाए जाएंगे जयपुर फुट श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के अजमेर संभाग कोर्डिनेटर सुरेश मेहरा ने बताया कि रजिस्टर्ड दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने के लिए शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें मौके पर ही वर्कशॉप लगाकर गोद में लाओ, चलाकर ले जाओ की तर्ज पर हाथों हाथ जयपुर फुट बनाकर लगाए जाएंगे। साथ ही अन्य इक्विपमेंट्स का वितरण भी किया जाएगा। इसकी तैयारियां फिर लगभग पूरी हो चुकी है। गुरुवार सुबह से ही सभी पात्र दिव्यांगजनों का आना शुरू हो जाएगा।