दिव्यांग-छात्रा ने केयर-टेकर के सामने हॉस्टल से कूदकर दी जान:बिलासपुर में VIDEO कॉल पर बड़ी-बहन से इशारों में बोली-दिव्यांग युवक ने की है मारपीट

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दिव्यांग (मूकबधिर) छात्रा ने केयर-टेकर के सामने हॉस्टल की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले छात्रा ने इशारों में VIDEO कॉल पर बड़ी बहन से बात की थी। जिसमें उसने हॉस्टल के युवक पर मारपीट करने की जानकारी दी। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र के देवगांव की रहने वाली पल्लवी राज (18) कम्प्यूटर कोर्स कर रही थी। तिफरा स्थित आश्रयदत्त कर्मशाला (हॉस्टल) में 2 महीने पहले ही उसने एडमिशन लिया था। 12 दिसंबर को पल्लवी ने केयर टेकर अलका कोरी के सामने हॉस्टल की छत से छलांग लगा दी थी। उस समय केयर टेकर छत में धूप तापते चाय पी रही थी। खून से लथपथ आंगन में गिरी छात्रा ​​उसे कूदते देख केयर टेकर और एक अन्य छात्रा दौड़कर नीचे पहुंची। छात्रा ​सिर के बल पड़ी थी। उसके सिर और नाक से बहुत ज्यादा खून बह गया। उसे आनन-फानन में सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से पहले बहन से वीडियो कॉल पर की थी बात पल्लवी की बड़ी बहन प्रिया राज ने एक युवक पर अपनी छोटी बहन को परेशान करने का आरोप लगाया था। पल्लवी ने मोबाइल पर वीडियो कॉल कर बात की थी, तब उसने इशारों में बताया था कि हॉस्टल के एक लड़के ने उसके साथ मारपीट की थी। वह आए दिन उसे परेशान करता है। उसकी हरकतों से उसने गुस्सा होने की बात भी कही थी। पूछताछ के लिए साइन लैंग्वेज का लिया सहारा टीआई रजनीश सिंह ने बताया कि, छात्रा की मौत को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई। पूछताछ के दौरान हॉस्टल के कर्मचारियों के साथ ही विद्यार्थियों से बात करने में समस्या आ रही थी। इसके लिए पुलिस ने साइन लैंग्वेज जानने वालों की मदद ली। तब पता चला कि, पल्लवी के साथ पढ़ने वाले युवक आकाश ने उसके साथ मारपीट की थी। वो उसे परेशान करता था। वहीं, पल्लवी की बहन ने भी बयान में यह बात बताई थी। जिस आधार पर सूरजपुर जिले के रामनुज नगर के ग्राम महगई निवासी दिव्यांग आकाश रवि (19) को आरोपी बनाया गया है। फोरेंसिक और वैज्ञानिक जांच से जुटाए साक्ष्य इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली। जिसके बाद घटनास्थल का फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई। वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाकर जांच की गई। जिसके बाद साइन लेंगवेज एक्सपर्ट के माध्यम से गवाहों के साथ ही आरोपी से पूछताछ की गई। पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण करने पर 18 दिसंबर को आरोपी आकाश रवि को गिरफ्तार कर लिया है। ………………………………. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… परिजन ने मोबाइल छीना तो छात्रा ने किया सुसाइड:पढ़ाई करने कहा तो रूम में जाकर लगाई फांसी, बिलासपुर में महीनेभर में दूसरा केस छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 14 साल की लड़की ने खुदुकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि परिजनों ने 9वीं कक्षा की छात्रा से मोबाइल छीन लिया था। जिससे नाराज होकर उसने फांसी लगा खुदकुशी की आशंका है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। 25 दिन में ये दूसरा सुसाइड केस है। मोबाइल के लिए 11 साल के छात्र ने भी खुदकुशी कर ली थी। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *