अमृतसर| रायन इंटरनेशनल स्कूल अमृतसर की ग्रेड IX की बैडमिंटन खिलाड़ी दिशिका सूरी को एफएपी नेशनल अवार्ड्स द्वारा द प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है। दिशिका ने लगातार कोर्ट पर अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया है और विभिन्न टूर्नामेंटों में प्रशंसा अर्जित की है। अपने खेल के प्रति उसकी अथक प्रतिबद्धता, उसके गुरुओं के मार्गदर्शन और उसके स्कूल और परिवार के समर्थन ने उसे एक सच्चे चैंपियन के रूप में स्थापित किया है। प्रिंसिपल सुश्री कंचन मल्होत्रा ने शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में युवा प्रतिभाओं को निखारने की संस्थान की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए दिशिका को बधाई दी।