दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू, खेल प्रतिभा निखारने पर जोर

ओरमांझी | प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र बरतुआ गणेशपुर गुरगाई खेल मैदान में सोमवार को दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। बीडीओ ने कहा कि “गांव और देहात में इस तरह के खेलकूद आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। ये युवा खिलाड़ी भविष्य में न सिर्फ अपने गांव और राज्य, बल्कि देश का भी नाम रोशन करेंगे। आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष दीपक बड़ाईक, वन विभाग के शिवनारायण महतो, भाजपा नेता चतुर साहू, मुखिया शिवनाथ मुंडा, ओरमांझी पंचायत के उपमुखिया संतोष गुप्ता, विनय गुप्ता, दिलीप साहू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और ग्रामीण उपस्थित थे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में युवा क्लब बरतुआ गणेशपुर गुरगाई और शिव शिष्य परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद बेदिया, सचिव बिनोद कुमार महतो, कोषाध्यक्ष रामराज महतो, उपाध्यक्ष नीलांबर खरवार, उपसचिव रमेश कुमार महतो, प्रकाश बेदिया, दीपक नायक, नीतीश मुंडा, प्रवेश भोक्ता और अन्य पदाधिकारी आयोजन की सफलता में लगे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *