दीनानगर में करंट लगने से दो युवकों की मौत:साथी घायल, चारा काटने वाली मशीन को उठाते समय हुआ हादसा

गुरदासपुर के दीनानगर में करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक घायल हो गया। घटना ब्लाक दोरांगला के दबुड़ी गांव की है। मृतकों की पहचान गांव के जसविंदर सिंह (30) और गगन सिंह (26) के रूप में हुई है। घायल युवक अर्जुन सिंह को गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार शाम की है। जसविंदर सिंह अपने भाई अर्जुन सिंह के साथ गांव के बाहर अपनी हवेली में थे। गगन सिंह और एक अन्य युवक भी वहां मौजूद थे। जसविंदर हवेली में लगे टोके को चारा काटने के लिए दूसरे स्थान पर ले जाना चाहते थे। अर्जुन और गगन भी उनकी मदद कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक को फोन आ गया और वह बात करने लगा। जब बाकी तीनों ने बिजली से चलने वाले टोके को उठाया, तभी उसमें आए करंट ने उन्हें जकड़ लिया।अर्जुन सिंह करंट का झटका लगने से एक तरफ गिर गए। जबकि जसविंदर और गगन की मौके पर ही मौत हो गई। जसविंदर की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी। गगन अपने पीछे पत्नी और एक छोटी बेटी छोड़ गए हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *