सिटी एंकर दीपावली आने में महज 13 दिन शेष रह गया है। लेकिन चास नगर निगम क्षेत्र के बाईपास रोड मुख्य सड़क सहित गली-मोहल्लों की 27 प्रतिशत स्ट्रीट लाइट खराब है। लेकिन इस ओर निगम का ध्यान नहीं है। स्ट्रीट लाइट खराब रहने के कारण दुर्गापूजा के समय भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात में चास के मुख्य सड़क पर चलने में लोगों को काफी परेशानी हुई। अब दीपावली और छठ का त्योहार आने वाला है, लेकिन निगम की ओर से खराब स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। सबसे अहम बात है कि चास आईटीआई मोड़ से उकरीद मोड़ तक बनी फोरलेन सड़क की डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट लगा दी गई है, कुछ दिनों तक ये लाइट जली। परन्तु अब इसकी अधिकतर लाइट खराब हो गई है। नतीजा यह है कि रात होते ही सड़क पर अंधेरा छा जाता है। बता दें कि एक महीने पहले ही लाईट लगाया गया, जो खराब हो गए। जनप्रतिनिधि भी रहते हैं चुप चास में अभी स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। परन्तु यहां सही तरीके से बिजली नहीं रहती है। ऐसे में यहां के जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहां की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अब आवाज उठाना बंद कर दिया है। दिवाली से पहले दुरुस्त होंगे मुख्य सड़क की बंद लाइट। चास के सभी गली मुहल्ले व मुख्य सड़कों को जगमग करने के लिए 6 साल पहले लगभग 15 करोड़ 12 लाख 63 हजार रुपए से 17 हजार 707 एलईडी लाइट लगाई गई। लेकिन अभी यहां के 43% एलईडी लाइट बेकार पड़े हुए हैं। इसमें गली मुहल्लों की अधिकतर लाइटें बेकार हैं। इतना ही नहीं मुख्य सड़कों की लाइटें भी खराब हैं। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। शिकायत के बाद भी नहीं सुधरी। 15 करोड़ से 17 हजार स्ट्रीट लाइट लगी