राजनांदगांव। फोरलेन किनारे स्थित सत्यानंद योग आश्रम के परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती का 101वां कुमार जन्मोत्सव गत दिनों मनाया गया। भक्तों ने भावपूर्ण वातावरण में 50000 दीपक जलाकर स्वामी सत्यानंद सरस्वती को समर्पित किया। कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडे सहित संस्कारधानी निवासी योग साधक सम्मिलित होकर अखंड रामचरितमानस का पठन किया गया। साथ ही बिहार स्थित मुंगेर में सत्यम पूर्णिमा से सीधा प्रसारण का लाभ भी भक्तों ने उठाया। रविवार शाम को भक्तों ने जब 50000 दीपक प्रज्ज्वलित किया तो दीपक को देखने के लिए संस्कारधानी के अनुयायियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।