जीटी रोड छेहर्टा के दुकानदारों ने धर्म प्रधान के नेतृत्व में बैसाखी के पावन पर्व पर छेहर्टा चौक में लंगर लगाया। दुकानदार एसोसिएशन हर त्योहार पर अपनी कमाई का दशवंध निकालकर लंगर और धार्मिक आयोजन करती है। धर्म प्रधान ने कहा कि भारत एकमात्र देश है जहां सभी धर्मों के त्यौहार मिलजुलकर मनाए जाते हैं। इस मौके पर अविनाश शैला, अरविंद शर्मा, डॉ. संदीप जवाहर नगर, सुरिंदर, सतनाम सिंह, बलविंदर कुमार, रिंकू, शेरा, कुलवंत सिंह, अरुण कुमार, मनिंदर, काला, बंटी आदि मौजूद थे।