जनकपुर | ग्राम बहरासी में दोपहर में एक किराना दुकान में चोरी की कोशिश नाकाम हो गई, जब ग्रामीणों ने दो चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया। मामला एमसीबी जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र का है, जहां प्रार्थी राजेन्द्र सिंह की घर के सामने ही किराना दुकान है। 26 जुलाई दोपहर 1 से 2 बजे के बीच भोजन करने घर गया था। इस दौरान दुकान का ताला तोड़कर दो चोर अंदर घुसे और गल्ले से 6-7 हजार रुपए चुरा लिए। घर के सामने बाड़ी में मौजूद गीता ने संदिग्ध गतिविधि देखते ही शोर मचाया, जिस पर भतीजा युवराज, कमलेश व बाबूलाल मौके पर पहुंचे। भागते समय चोरों ने युवराज पर लोहे का फावड़ा फेंका, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद ग्रामीणों ने भाग रहे दोनों चोरों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम बुल्ली उर्फ पन्ने लाल बादी और विजय सिंह धुर्वे, निवासी चकौरिया थाना जैतपुर बताया।