दुनिया की पहली रडार इंटीग्रेटेड बाइक X-47 क्रॉसओवर लॉन्च:एडवेंचर इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज में 323km चलेगी, शुरुआती कीमत ₹2.49 लाख

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ने भारत में नई इलेक्ट्रिक बाइक X-47 क्रॉसओवर लॉन्च कर दी है। कंपनी का दावा है कि X-47 क्रॉसओवर दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें रडार टेक्नोलॉजी इंटीग्रेटेड है। इसमें फुल चार्ज पर 323km की रेंज मिलेगी। कंपनी का कहना है कि नई बाइक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को नई दिशा देगी, खासकर इंडियन मार्केट के लिए। एडवेंचर स्टाइल वाली X-47 का डिजाइन एविएशन से इंस्पायर्ड है, जो सिटी राइडिंग से लेकर रफ टेरेन्स तक हर चैलेंज को हैंडल कर लेगी। शुरुआती कीमत ₹2.49 लाख, अक्टूबर से डिलीवरी ई-बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2,49,000 रुपए रखी गई है। ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं, जो पहली 1000 बुकिंग के लिए मान्य है, इसके बाद बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2,74,000 रुपए हो जाएगी। इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट से 999 रुपए में बुक कर सकते हैं। नई ई-बाइक 3 वैरिएंट- ओरिजनल, रिकॉन और डेजर्ट विंग में अवेलेबल है। इसके लिमिटेड एडिशन डेजर्ट विंग वैरिएंट की बुंकिग 4,999 रुपए में हो रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *