अमृतसर| बीते कुछ दिनों से धुंध और फिर धूप का सिलसिला जारी है। रविवार को भी स्थिति यही रही। इसके चलते श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 5 फ्लाइटें देरी से रवाना हुईं। इसमें सबसे अधिक शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस 10.30 घंटे देरी से रवाना हुई। वहीं दूसरी तरफ मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते पारा लुढ़क गया और ठिठुरन भी रही। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिन का पारा 1.8 और रात का 2.4 डिग्री नीचे गया। आज का पारा 17.0 और रात का 4.8 डिग्री रहा, जबकि शनिवार को उक्त क्रम में पारा 18.8 और 7.2 डिग्री रहा। खैर, आज देरी से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों में, दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 3 घंटे, दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया सवा घंटे, सिंगापुर जाने वाली स्कूट एयर लाइंस 45 मिनट, कुल्लू जाने वाली एयरलाइंस एयर 45 मिनट देरी से रवाना हुईं। वहीं कुुआंलालमपुर जाने वाली मलेशिया एयर लाइंस की फ्लाइट तीन दिनों बाद आज गई। इस बाबत एयर लाइंस प्रबंधन का कहना है कि मौसम और तकनीकी खराबी के चलते यह देरी हुई हैं। शारजाह जा रहे अपने बेटे पुनीत चड्ढा को छोड़ने आए जालंधर निवासी पवन चड्ढा ने बताया कि फ्लाइट के देरी होने से सारे पैसेंजर दिन भर फंसे रहे।