दुर्गूकोंदल| दुर्गूकोंदल में चार दिवसीय वार्षिक मेला का आयोजन 28 फरवरी से किया जाएगा । ग्राम प्रमुख पटेल लालजी दुग्गा ने बताया ब्लॉक मुख्यालय दुर्गूकोंदल के वार्षिक मेला का आयोजन 28 फरवरी से किया जागएा। मेला आयोजन को लेकर 2 फरवरी को शीतला मंदिर प्रांगण दुर्गूकोंदल में बैठक हुई। बैठक में ग्राम गायता मानूराम दुग्गा, अध्यक्ष बिरसिंह दुग्गा, भूपेंद्र दुग्गा, जैत राम दुग्गा, भारत दर्रो, ग्वाल दुग्गा कृष्णा दुग्गा, अशोक कोमरा, चैनसिंह दुग्गा, महत्तम दुग्गा, फूलसिंह मंडावी, सोमल जैन, जीतेन्द्र यादव, समलू कोरेटी, मोहन जैन, चंद्रेश दुग्गा, परमा दुग्गा, सुरेश दुग्गा व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।