स्पोर्ट्स रिपोर्टर| भिलाई छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंडर-19 प्लेट ग्रुप अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे राउंड के मैच चल रहे हैं। इसके अंतर्गत दिग्विजय स्टेडियम राजनंदगांव, साइंस कॉलेज राजनंदगांव, दल्ली-राजहरा, धमतरी, कवर्धा और न्यू क्रिकेट ग्राउंड कांकेर में मैच खेले जा रहे हैं। साइंस कॉलेज राजनांदगांव में दुर्ग और कोरिया के बीच मैच खेला गया। इसमें दुर्ग ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर 6 अंक प्राप्त किए। इससे पहले कोरिया ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 114 रन बनाए। जवाब में दुर्ग ने पहली पारी में 166 रन बना। इस तरह दुर्ग ने पहली पारी में 52 रन की लीड ली। कोरिया की टीम ने पहले का खेल खत्म होते तक दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाए थे। मैच के दूसरे दिन यहीं से आगे का खेल शुरू हुआ। कोरिया की दुर्ग की टीम का लीड खत्म करते ही सिमट गई। इसकी वजह मैच में सिर्फ औपचारिकता बची थी, जिसे दुर्ग ने एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इसी तरह दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में कोरबा और सरगुजा के बीच मैच हुआ। कोरबा ने यह मैच 9 विकेट से जीतकर 6 अंक प्राप्त किया। मैच में पहले खेलते हुए पहली पारी में सरगुजा ने 78 रन बनाए। जवाब में कोरबा ने पहले दिन का खेल खत्म होते तक 9 विकेट पर 217 रन बनाए। इस तरह 139 रन की बढ़त बना ली थी। यहीं से मैच आगे बढ़ा। इसी स्कोर पर कोरबा का पारी सिमट गई। सरगुजा ने दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर बढ़त वाली रनों को पार किया। इसके बाद दूसरी पारी में कोरबा ने एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इसी तरह कवर्धा में जशपुर और कवर्धा के बीच हुए मुकाबले में जशपुर ने 29 रन से जीत हासिल करके 6 अंक प्राप्त किए। जशपुर ने पहली पारी में 131 रन बनाए। जवाब में कवर्धा ने पहली पारी में 159 बनाए। इस तरह कवर्धा ने जशपुर पर 28 रन की बढ़त बना ली थी। वहीं जशपुर ने दूसरी पारी में ने केवल कवर्धा की बढ़त के दबाव हटाया, बल्कि उसे जल्दी समेट कर जीत भी हासिल की। दंतेवाड़ा और रायगढ़ ने पारी के अंतर से जीत दर्ज कर 7-7 अंक प्राप्त किए: दल्ली-राजहरा में दल्ली-राजहरा में महासमुंद और दंतेवाड़ा के बीच मैच खेला गया। महासमुंद ने पहली पारी में 55 रन बनाए। दंतेवाड़ा ने 190 रन बनाकर 135 रन की बढ़त ली। पहले दिन का खेल खत्म होते तक महासमुंद ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे। फिर भी 101 रन की बढ़त बनी हुई थी। इसके दबाव में आते हुए महासमुंद की टीम अपनी गुरुवार की पारी में और 76 रन जोड़कर सिमट गई।


