दुर्ग में ब्लॉक स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मारपीट,VIDEO:रेफरी के फैसले से असंतुष्ट खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन, अफसरों ने दोनों पक्षों में कराया समझौता

स्कूल नेशनल के लिए छत्तीसगढ़ में शुरू हुए ब्लॉक स्तरीय खेल आयोजन के तहत दुर्ग जिले में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विवाद और हंगामे की स्थिति बन गई। वैशाली नगर स्थित कन्या शाला में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्राइवेट एकेडमी से जुड़े खिलाड़ियों और कोचों ने रेफरी के फैसले पर आपत्ति जताई। जिसके बाद कोच और खिलाड़ियों के बीच मारपीट हो गई। मामला पुलिस तक पहुंच गया। दरअसल, प्रतियोगिता के दौरान एक मुकाबले के निर्णय से नाराज कुछ बालिका खिलाड़ी मैट पर ही बैठ गईं और खेल को रोक दिया। इसके बाद एकेडमी के कोच और खिलाड़ियों ने सामूहिक रूप से विरोध दर्ज कराया। आयोजन समिति ने नियमों के तहत प्रोटेस्ट स्वीकार कर निराकरण का भरोसा दिया, लेकिन विरोध कर रहे कोच ने खेल के दौरान हंगामा शुरू कर दिया। गाली-गलौज और धक्का-मुक्की प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कोच और उनके साथ आए कुछ खिलाड़ियों ने मैच स्थल पर गाली-गलौज और हाथापाई शुरू कर दी। आयोजन समिति ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन जब खिलाड़ी नहीं माने तो उन्हें थाने ले जाया गया। पुलिस ने कहा- लिखित शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई वैशाली नगर थाना प्रभारी ने बताया कि, टीचर्स की ओर से मौखिक रूप से सूचना मिली थी, लेकिन अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। यदि कोई शिकायत आती है तो नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। अफसरों की मध्यस्थता से शाम को हुआ समझौता घटना के बाद पूरे आयोजन में अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन शाम होते-होते जिला शिक्षा विभाग के अफसरों की मध्यस्थता में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। आयोजन समिति ने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने इसके लिए प्रतियोगिता नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *