दुर्ग में सहकारी समिति में घोटाला, आरोपी प्रबंधक गिरफ्तार:गिफ्ट और फर्जी बिलों के नाम पर 5.88 लाख का गबन,समिति के पैसे से खरीदा iPhone

दुर्ग में कृषक सेवा सहकारी समिति कोहका में लाखों रुपए के गबन के मामले में आरोपी पूर्व सहायक प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी डाकवर धुर्वे ने पद पर रहते हुए फर्जी दस्तावेजों और खुद के हस्ताक्षरों के जरिए संस्था को करीब 5.88 लाख रुपए का चूना लगाया था। कृषक सेवा सहकारी समिति कोहका के प्राधिकृत अधिकारी ध्रुव कुमार गुप्ता ने 18 जुलाई को सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, दुर्ग के मोहन नगर निवासी आरोपी डाकवर धुर्वे (43) 20 जुलाई 2023 से 24 जून 2024 तक समिति में प्रभारी सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ रहा। सहकारी समिति में फर्जी बिल बनाकर 5.88 लाख की धोखाधड़ी शिकायत में बताया गया कि डाकवर ने अपनी नियुक्ति के दौरान संस्था के फंड से दीपावली उपहार, ऑडिटर, डीमो, शिल्क अंतरण और अन्य मदों के नाम पर फर्जी भुगतान पत्रक तैयार किए। इन पत्रकों पर प्राधिकृत अधिकारी, प्रबंधक और प्राप्तकर्ता के स्थान पर खुद ही हस्ताक्षर कर राशि हड़प ली। इस तरह उसने किस्तों में कुल 5,88,202 रुपए का गबन किया। पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन से पकड़ा शिकायत मिलते ही सुपेला थाना अंतर्गत स्मृति नगर चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की। आरोपी के फरार होने की आशंका को देखते हुए दुर्ग पुलिस की टीम सक्रिय हुई और रेलवे स्टेशन में दबिश देकर उसे पकड़ लिया। आरोपी ने गबन की राशि से खरीदा महंगा फोन दुर्ग पुलिस की प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में डाकवर धुर्वे ने गबन की बात कबूल कर ली है। उसने बताया कि इस राशि से उसने एक महंगा iPhone भी खरीदा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *