दुर्ग में सुबह-सुबह जिम में लगी आग:बिल्डिंग के तीसरे माले पर संचालित जिम में आग बुझाने करनी पड़ी मशक्कत, लाखों का इक्विमेंट जलकर खाक

सिंधी कॉलोनी स्टेशन रोड स्थित एक जिम में बुधवार सुबह अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर दुर्ग अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। समय पर पहुंची अग्निशमन टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। आग बुझाने में दमकल की दो गाड़ियां ने आग पर काबू पाया। सुबह-सुबह लगी आग
घटना सुबह लगभग 6:15 बजे की है। जानकारी के अनुसार मनीष देवांगन के फिटनेस सेंटर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग तीसरी मंजिल में लगी थी, जिससे धुआं पूरी इमारत में फैल गया और स्थिति गंभीर होती चली गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय दुर्ग ने तुरंत दो दमकल वाहनों को भेजा। आगजनी की इस घटना में जिम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। यह पूरा सामान जिम उपकरण बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग बुझाने में आई कठिनाईयां
दमकलकर्मी तीसरी मंजिल तक सीढ़ियां लगाकर पहुंचे और जिम में प्रवेश किया। चारों तरफ से पानी की तेज बौछार की गई। दो गाड़ियों के पानी का उपयोग कर आग को पूरी तरह काबू में किया गया। आग ऊपरी तल पर होने से टीम को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनके समन्वय और तेजी ने आग को अन्य हिस्सों में फैलने से रोक लिया। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्थल पर मौजूद दल प्रभारी धनु यादव और भगवती पंजारे के नेतृत्व में टीम ने आग पर काबू पाया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *