दुर्व्यवहार करने वाले एसपी को निलंबित किया जाए: तरसेम सिंह

भास्कर न्यूज | अमृतसर ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने डीजीपी गौरव यादव से पुलिस अधिकारी हरपाल सिंह को सस्पेंड करने की मांग की है। उनका आरोप है कि हरपाल सिंह ने अमृतपाल की माता बलविंदर कौर के साथ दुर्व्यवहार किया और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। शनिवार को तरसेम सिंह, हरभजन सिंह तूर, परमजीत सिंह जौहल, एडवोकेट करमवीर सिंह पन्नू, एड. शुक्रगुजार सिंह, चाचा सुखचैन सिंह, चाचा परगट सिंह, दया सिंह, शमशेर सिंह ताला, परमजीत सिंह जल्लूपुर, जोगिंदरपाल सिंह वडाला, एडवोकेट अजयपाल सिंह ढिल्लों इत्यादि ने बातचीत करते कहा कि ऐसी भद्दी शब्दावली बरतने वाले हरपाल सिंह पुलिस विभाग व सिख धर्म के नाम पर कलंक हैं। उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह के साथी कैदी सिखों की अमृतसर कोर्ट में पेशी के दौरान अमृतपाल के पारिवारिक सदस्य साथियों से मुलाकात करने पहुंचे थे। जबकि सुरक्षा के लिए तैनात एसपी हरपाल सिंह अपने पूरे पुलिस बल के साथ मौजूद थे और जब उन्होंने बंदी सिंहों से मिलने की इच्छा जताई तो हरपाल सिंह ने पुलिस बल का प्रयोग करते हुए बहुत ही गुस्से में जवाब दिया। हरपाल ने माता बलविंदर कौर के साथ दुर्व्यवहार किया और असभ्य भाषा का प्रयोग किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *