जामताड़ा|नेहरू युवा केंद्र जामताड़ा के निर्देश पर रविवार को स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब दुलाडीह के सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाई। इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम का एक विशेष पहलू स्वच्छता अभियान रहा, जो क्लब के सदस्यों द्वारा दुलाडीह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास आयोजित किया गया। सदस्यगण ने मिलकर गंदगी को साफ किया और गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के सदस्य राकेश मिर्धा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र जामताड़ा के निर्देश पर इस वर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें ताकि सभी को शुद्ध वातावरण मिल सके। इस अवसर पर रोहित तूरी, नित्य मिर्धा, विकास मिर्धा, मिथुन महतो, गौतम मिर्धा, किशोर मिर्धा, लालकृष्ण मिर्धा, सिंटू महतो, विष्णु कुमार, बिट्टू महतो और अन्य सदस्य उपस्थित थे।