दुल्हन की तरह सजाया यात्रा मार्ग, श्री वेंकटेश्वर स्वामी रथ पर सवार होकर भक्तों को देंगे दर्शन

लुधियाना| श्री तिरुपति बाला जी उत्सव कमेटी की ओर से आज संत समाज की अध्यक्षता में श्री तिरुपति बाला जी की भव्य रथयात्रा श्री दुर्गा माता मंदिर नजदीक जगराओं पुल से दोपहर 1 बजे बड़ी धूमधाम से निकाली जा रही है। रथ यात्रा को लेकर यात्रा मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया है। भक्तों की ओर से भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी, देवी लक्ष्मी और भू-देवी के स्वागत के लिए तोरण द्वार बनाए गए हैं। भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के रथ को विदेशी फूलों से सजाया गया है। पंजाब के विभिन्न भागों से संकीर्तन मंडल लुधियाना पहुंच चुके हैं। जो रथ यात्रा के दौरान भक्ति की रस धारा बहाएंगे। रथ यात्रा का मुख्य स्वागत आरती चौक में किया जाएगा।रथ यात्रा प्रमुख प्रवीण अग्रवाल एमके ने बताया कि काफी दिनों से भक्त पलके बिछाकर भगवान के आगमन का इंतजार कर रहे थे। वहीं कमेटी की ओर से गंगा धाम वृद्ध आश्रम के गुरदेव आनंद अत्री, सिद्ध पीठ दंडी स्वामी मंदिर के प्रमुख पंडित राजकुमार शर्मा और अन्य गणमान्यों को यात्रा का निमंत्रण दिया गया। रथ यात्रा को लेकर माता वैष्णो देवी मंदिर आत्म नगर डी-ब्लॉक में भगवान के स्वरूपों की आरती की गई। महाआरती के बाद भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए गए। इस अवसर पर अशोक गोयल, दर्शन सिंगला, तरुण ग्रोवर, तरुण गोयल, नरेश देवगन, सुमित अग्रवाल, प्रणव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *