पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक 16 वर्षीय नाबालिग ने दुष्कर्म की कोशिश से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। परिजनों द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन के अनुसार, 2 अगस्त को आरोपी राहुल ठाकुर नाबालिग के घर में जबरदस्ती घुस गया। वहां उसने लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। हंगामा होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी मौके से भाग निकला। अगले दिन सुबह राहुल अपने माता-पिता के साथ फिर पहुंचा और नाबालिग को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा। परिजनों के विरोध और भीड़ जमा होने पर आरोपी और उसके परिजन वहां से भाग गए। इस घटना से व्यथित होकर 4 अगस्त की रात नाबालिग ने आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने आरोपी राहुल ठाकुर और उसके माता-पिता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से आरोपी और उसके परिजन फरार हैं। हुसैनाबाद के एसडीपीओ मोहम्मद याकूब ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है और मामले की गहन छानबीन की जा रही है।