दूसरे प्रदेशों से धार्मिक स्थलों के नाम पर चंदा मांगने वालों का गिरोह सक्रिय-नजीर अहमद
अनूपपुर। पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ (कांग्रेस) के अध्यक्ष नजीर अमहद ने बताया कि अन्य प्रदेशों से धार्मिक स्थलों के निर्माण के नाम पर अपरिचित चंदा मांगने वाले गिरोह को नगर में देखा जा रहा है। हालही में इस देश में एक बड़ी जघन्य घटना होने के बाद पूरे देश में से पाकिस्तान और रोहिग्या शासन प्रशासन की रडार पर है। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश है और हम सभी स्तब्ध हैं। धार्मिक स्थलों के नाम पर जत्थों की शक्ल में अन्य प्रांतों के लोग अनूपपुर नगर में चंदा मांगते देखे जाते हैं। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए ऐसे आवांछित व अपरिचित तत्वों पर कार्रवाई करने की अपील की है। साथ ही नगर वासियों से अपेक्षा की ऐसे तत्वों को पनाह न दें।