देवघर कोरियाशा बाइपास पर हुआ हादसा:तेज रफ्तार ट्रक मिट्टी के मकान में घुसा, बाल-बाल बचे घरवाले, चालक हुआ फरार

देवघर कोरियाशा बाइपास पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे बने मिट्टी के मकान में जा घुसा। इस हादसे में मकान मालिक खोसो तुरी घायल हो गए। उनके पैर में गंभीर चोट आई है। घटना के समय घर के अंदर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग मौजूद थे, लेकिन सौभाग्य से सभी लोग बड़ी दुर्घटना से बच गए। टक्कर के साथ ही ढह गया मकान प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टकराते ही मिट्टी का बना पूरा मकान ढह गया। मलबे के बीच से परिवार के सदस्यों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। बड़ी संख्या में ग्रामीणों के एकत्र होने से देवघर-गिरिडीह मुख्य सड़क पर यातायात बाधित हो गया। कई वाहन लंबे समय तक जाम में फंसे रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया और यातायात बहाल करने का प्रयास शुरू किया। तेज रफ्तार और असंतुलन बना हादसे का कारण स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइपास पर भारी वाहनों की रफ्तार अक्सर बहुत तेज रहती है। हादसे के समय भी ट्रक असंतुलित होकर मकान में जा घुसा। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन गति नियंत्रण के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। ट्रक को सड़क से हटाने के लिए क्रेन मंगाई गई। पुलिस ने बताया कि फरार ड्राइवर की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *