11 जुलाई से देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू होने जा रहा है। श्रद्धालु सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ धाम तक 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हैं। वे गंगाजल लेकर बाबा पर जलार्पण करते हैं। जिला प्रशासन ने कांवरियों की सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं की हैं। देवघर के दुम्मा क्षेत्र में काउंटिंग सेंटर स्थापित किया गया है। यहां पांच काउंटर बनाए गए हैं। हर काउंटर पर अलग-अलग पारियों में ऑपरेटर तैनात किए जाएंगे। प्रतिदिन देवघर आने वाले कांवरियों का आंकड़ा जारी होगा काउंटिंग सेंटर से प्रवेश करने वाले कांवरियों को एक पर्ची दी जाएगी। इसी पर्ची के आधार पर उनकी गिनती की जाएगी। जिला प्रशासन प्रतिदिन देवघर आने वाले कांवरियों का आंकड़ा जारी करेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कांवरिया पथ पर मखमली बालू बिछाई जा रही है। इससे उन्हें पैदल चलने में कंकड़-पत्थरों से राहत मिलेगी। गंगा की मखमली बालू से उनके पैरों को आराम मिलेगा।