राजकीय श्रावणी मेला में अब तक कुल 23,73,874 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया है। साथ हीं शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से 64631 श्रद्धालु शामिल हैं। 11 जुलाई से 25 जुलाई तक बाबा मंदिर की कुल आय 2,39,25,311 रुपए रहा, जिसमें मंदिर के अन्य स्रोतों से आय भी शामिल है। यह जानकारी देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दी। 10 ड्रॉन कैमरा कार्यरत श्रावणी मेला के 14 दिन बीतने के डीसी ने बताया कि शीघ्र दर्शनम कूपन से प्राप्त आय 60 प्रतिशत 1,84,56,840 रुपए है। वहीं, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए 765 सीसी टीवी कैमरा, 200 एआई कैमरा व 10 ड्रॉन कैमरा कार्यरत हैं। वहीं, इस श्रावणी मेला में ऑनलाइन चैट बोर्ड क्यू आर कोड से 344 प्राप्त शिकायतों का निष्पादन किया गया। साथ हीं परिवहन विभाग द्वारा निबंधित व्यवसायिक वाहनों से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 90,24,925.00 रुपए एवं वाणिज्य कर वसूली 853.37 लाख रुपए की प्राप्ति हुई है। मेले में खोया पाया कि प्राप्ति के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में 31 सूचना केन्द्र बनाए गए हैं। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में शिवधुन का संचालन एवं चल कांवरिया शिव के धाम थीम पर शिवलोक परिसर में भव्य प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। दो सोमवारी पर भारी संख्या में कांवरियों के आगमन होने की उम्मीद
विद्युत विभाग द्वारा मेले में अस्थायी विद्युत से कुल 33,94,190.00 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ हैं। नगर निगम द्वारा 40,39,000.00 रुपए का राजस्व का संग्रहण किया गया है। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि श्रावण माह के शेष बचे दो सोमवारी को लेकर बहुतायात संख्या में कांवरियों के आगमन होने की उम्मीद जतायी गई है। ऐसे में जिला प्रशासन एवं पुलिस के सभी अधिकारी पहले के ही तरह सभी जगहों पर मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों को पालन करेंगे। शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम तैनात साथ हीं यहां आगन्तुक कांवरियों की सुविधा के लिए सभी मुकम्मल व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर ली गई हैं। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाएं काफी कारगर साबित हो रही हैं। शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है। इसकी मदद से कई श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया है। डीसी ने बताया कि जगह-जगह टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है। यहां थके हुए श्रद्धालु सुरक्षित वातावरण में विश्राम कर अपनी थकान मिटा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक मेला शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो रहा है।