देवघर में बस मालिकों की 29 दिन चली हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गई। पुराना मीना बाजार स्थित बस स्टैंड को बाघमारा आईएसबीटी में स्थानांतरित करने के विरोध में बस मालिक 10 अप्रैल से हड़ताल पर थे। एसोसिएशन ने दो स्थानों पर स्टॉपेज की मांग की है स्थानीय विधायक सुरेश पासवान की मध्यस्थता में डीटीओ और बस ओनर एसोसिएशन के बीच बैठक हुई। बस स्टेशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने बताया कि एसोसिएशन ने दो स्थानों पर स्टॉपेज की मांग की है। इस पर रविवार को जिलाधिकारी से चर्चा होगी। करीब 150 बसों का परिचालन बंद था हड़ताल के दौरान दुमका, गोड्डा, भागलपुर, मधुपुर, गिरिडीह, रांची और पटना समेत विभिन्न शहरों के लिए चलने वाली करीब 150 बसों का परिचालन बंद था। इससे रोजाना लगभग 20 हजार यात्री और श्रद्धालु प्रभावित हो रहे थे। बासुकीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को टेंपो और ई-रिक्शा में दोगुना-तिगुना किराया देना पड़ रहा था। बस एसोसिएशन का कहना है कि बाघमारा आईएसबीटी शहर से दूर होने के कारण यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। इसलिए वे बस स्टैंड को वर्तमान स्थान पर ही रखने की मांग कर रहे हैं। अब हड़ताल समाप्त होने से देवघर समेत सभी रूटों पर यात्री बसों का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा।