देवभोग में बरसाती नाले पर बनेगा 90 मीटर लंबा पुल:4.24 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

गरियाबंद जिले के देवभोग में बने रपटे पर जल्द ही पुल का निर्माण किया जाएगा। 2 जुलाई को कलेक्टर भगवान सिंह उईके ने बेलाट बरसाती नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यहां 90 मीटर लंबे पुल निर्माण के लिए 4.24 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल गई है। बता दें कि बेलाट नाला तेल नदी पार बसे 36 गांवों को देवभोग मुख्यालय से जोड़ता है। बारिश के मौसम में यह नाला स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता है। दो दिन पहले भी तेज बहाव के कारण आवागमन बाधित हुआ था। बारिश के बाद होगा निर्माण शुरू जिला सीईओ जी एस मरकाम भी निरीक्षण के दौरान मौजूद थे। कलेक्टर ने स्थानीय प्रशासन को तेज बहाव के दौरान सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है और अगले हफ्ते तक पूरी हो जाएगी। बारिश के बाद पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 2019 से लंबित है मामला पुल निर्माण की फाइल पिछले एक दशक से प्रशासनिक विभागों में लंबित थी। 2019 में 3 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली थी, लेकिन यह राशि आदिवासी विकास मद में चली गई। क्षेत्र सामान्य श्रेणी में आने के कारण सेतु विभाग को नई मंजूरी लेनी पड़ी। अब निर्माण की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *