देवली में बदमाशों ने तीन युवकों पर की फायरिंग:एक को मर्डर कर डेडबॉडी अपने साथ ले गए; इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद पंजाब से मिलने आए थे

टोंक जिले में तीन युवकों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसमें एक युवक को गोली लगने से मौत हो गई, जिसकी डेड बॉडी को बदमाश कार में डाल कर अपने ले गए। वहीं इस वारदात में मृतक एक अन्य साथी के कंधे से छूकर गोली निकली थी, जो अपने तीसरे साथी के साथ किसी तरह से बचकर मौके से भागा। फिलहाल घायल का देवली अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये वारदात देर शाम करीब 7:30 बजे, देवली कस्बे का है। देवली थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया- देर शाम हमें सूचना मिली की तीन युवकों पर फायरिंग हुई है। उनके नाम संतोष, बीरू और कमल है। संतोष पर आरोपियों ने फायर किया, लेकिन गोली कंधे से छू कर निकल गई। इसके बाद उन्होंने कार ड्राइव कर रहे कमल कंजर को गोली मार दी। उन्होंने तीसरे युवक बीरू कंजर पर गोली चलाने की कोशिश की गई, लेकिन वो बच गया। तीन राउंड फायर करने के बाद आरोपी कार और कमल (जिसे गोली लगी थी) को लेकर फरार हो गए। कुछ दूर जाने के बाद मेंहवास थाना क्षेत्र में उसकी डेड बॉडी फेंक गए। घायल संतोष ने पुलिस को बताया कि उसकी पंजाब के कुछ लोगों से इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई थी। उन्होंने देवली इलाके मे होटल किराए पर दिलाने की बात कही थी। सहमति के बाद गुरुवार देर शाम करीब 7 बजे पंजाब से तीन युवक देवली बस स्टैंड पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनके पास कार नहीं है। इस पर संतोष, कमल और बीरू उन्हें अपनी कार से लेने देवली बस स्टैंड पहुंचे। देवली तहसील के पास उन्होंने उन तीनों को अपनी कार में बैठा लिया, लेकिन जब वे जयपुर रोड स्थित सिद्धार्थ होटल के पास पहुंचे, तो उन्होंने संतोष पर गोली चला दी। गोली संतोष के बाएं कंधे को छूकर निकल गई, जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने बीरू पर गोली चलाई, लेकिन वो किसी तरह बचकर निकला, लेकिन कमल नहीं बच पाया। बदमाश उसे गोली मारने के बाद लहूलुहान हालत में कार में रखकर अपने साथ ले गए। पुलिस ने बताया- मौके पर मौजूद लोगों को घटना स्थल पर एक पिस्टल भी बरामद हुई है, जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। सूचना मिली है कि बदमाश डेडबॉडी को मेंहदवास थाना क्षेत्र में फेंक कर गए हैं, देवली पुलिस टीम तुरंत आरोपियों की तलाश में मेहंदवास थाना की ओर रवाना हो गई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *