देवास श्री दत्त पादुका मंदिर श्री क्षेत्र बांगर में श्री दत्त जन्मोत्सव आज शनिवार को उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। बृम्ह मुहूर्त पर 4:30 बजे कांकड़ आरती हुई साथ ही सुबह 6:00 बजे से गुरुचरित्र पाठ का आयोजन हुआ। इसके बाद नियमित पूजा आरती हुई। इसी के साथ दिनभर श्रद्धालु के लिए दर्शन एवं भजन कीर्तन का दौर जारी है। मंदिर परिसर को इस अवसर पर सुसज्जित भव्य रूप से सजाया गया है। अनेक सुगंधित पुष्पों के साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है। मंदिर व्यवस्थापक एवं पुजारी दत्तप्रसाद कुलकर्णी ने बताया कि प्रमुख आयोजन श्री दत्त जन्मोत्सव शाम 5:39 को मंदिर परिसर में मनाया जाएगा। जन्म के बाद पालना गीत एवं आरती होगी। शाम को 6:30 पर धूप आरती होगी और उसके बाद शाम 7:00 बजे महाआरती होगी। दत्त जयंती जन्मोत्सव के चलते सप्ताहभर से विभिन्न प्रकार के आयोजन चल रहे थे।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री दत्त जन्मोत्सव के निमित्त महाप्रसाद भंडारा 22 दिसंबर रविवार 2024 को मंदिर परिसर में रखा गया है।