देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले CM:शिंदे डिप्टी सीएम बनने को तैयार, लेकिन गृह मंत्रालय पर अभी भी अड़े

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। फडणवीस ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, NCP लीडर अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान​​​​​​ भाजपा के ऑब्जर्वर्स विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद थे। इसके बाद फडणवीस, शिंदे और पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। फडणवीस और शिंदे दोनों ने कहा कि कितने और कौन-कौन मंत्री शपथ लेंगे, इसकी जानकारी दे दी जाएगी। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कल 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा। फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम होगा। महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद देवेंद्र फडणवीस सीएम हाउस पहुंचे। यहां उनकी एकनाथ शिंदे के साथ 45 मिनट मीटिंग हुई। सूत्रों ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनने तो तैयार हो गए हैं, लेकिन अभी भी वह गृह मंत्रालय के लिए अड़े हैं। अजित की बात पर हंस पड़े सभी नेता मीडिया ने सवाल पूछा कि शिंदे और पवार डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे। इस पर अजित पवार ने कहा- कोई ले रहा है, या नहीं, ये अलग बात है। इन लोगों का शाम तक तय होगा पर मैं तो कल शपथ ले रहा हूं यह तय है। इस पर शिंदे ने कहा कि अजित दादा को दिन में और शाम को शपथ लेने का अनुभव है। फडणवीस बोले- हम तीनों एक देवेंद्र फडणवीस ने कहा- हम तीनों नेता एक हैं। डिप्टी सीएम और सीएम सिर्फ तकनीकी पद हैं। मैंने एकनाथ जी से सरकार में शामिल होने और डिप्टी सीएम बनने का अनुरोध किया था। शिंदे बोले- इस बार मैं फडणवीस का नाम ले रहा हूं एकनाथ शिंदे ने कहा- मुझे क्या मिल रहा है, यह सवाल ही नहीं था। हमारे मन में सिर्फ यह भावना थी कि महाराष्ट्र को क्या मिला। इसी पर हमने काम किया। महायुति में कोई ऊंच-नीच नहीं है। सब ठीक है। पिछली बार देवेंद्र फडणवीसजी ने मेरे नाम की सिफारिश की थी। इस बार मैं उनका नाम मुख्यमंत्री के तौर पर ले रहा हूं। मंत्रिमंडल पर चर्चा हुई इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया। इसके बाद फडणवीस मुख्यमंत्री आवास वर्षा पहुंचे, यहां शिंदे और पवार के साथ बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक यहां मंत्रियों के नामों पर चर्चा हुई। कुछ और तस्वीरें… फडणवीस ने शिवाजी की मूर्ति पर माला चढ़ाई कार्टूनिस्ट की नजर से महाराष्ट्र की राजनीति शपथ का कार्ड पहले ही छप गया भास्कर की खबर पर मुहर, 9 दिन पहले ही बता दिया था कि शिंदे को CM नहीं बनाएंगे देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के CM बनेंगे। मुख्यमंत्री पद के लिए चल रही रस्साकशी के बीच दैनिक भास्कर ने 25 नवंबर को ही बता दिया था कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा। देवेंद्र फडणवीस पहले भी दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इस बार BJP ने महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 132 सीटें जीती हैं। इसका श्रेय फडणवीस को ही दिया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर… मौजूदा घटनाक्रम और पिछले 24 घंटे की राजनीतिक हलचल जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *