देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का मुनाफा 21% घटा:पहली तिमाही में ये ₹2,161 करोड़ रहा, रेवेन्यू 5% बढ़ा; एक साल में शेयर 28% चढ़ा

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 2,161 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 21% घटा है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,726 करोड़ रुपए रहा था। अप्रैल-जून तिमाही में इंडिगो का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 5% बढ़कर 20,496 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY25 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 19,570 करोड़ रुपए रहा था। इंडिगो ने आज बुधवार (30 जुलाई) को अप्रैल-जून तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए हैं। FY26 की पहली तिमाही में इंडिगो का मुनाफा 21% घटा सालाना आधार पर तिमाही आधार पर नोट: आंकड़े करोड़ रुपए में हैं। इस साल में अब तक शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा? इंडिगो का शेयर आज 0.67% गिरकर 5,718 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर एक महीने में 4% गिरा और 6 महीने में 35% चढ़ा है। एक साल में कंपनी का शेयर 28% चढ़ा है। इंडिगो का मार्केट कैप 2.21 लाख करोड़ रुपए है। अप्रैल में दुनिया की सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन बनी थी इंडिगो अप्रैल में इंडिगो मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन बन गई थी। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इंडिगो ने 9 अप्रैल को अमेरिका बेस्ड डेल्टा एयरलाइन्स को कुछ समय के लिए पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया था। हालांकि, इंडिगो करीब 1 घंटे बाद ही दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन की पोजिशन पर वापस आ गई थी। भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है इंडिगो मार्केट शेयर के लिहाज से इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है। भारतीय एयरलाइन मार्केट में कंपनी का मार्केट शेयर करीब 64.5% है। इसकी स्थापना 2006 में राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने की थी। ये रोजाना 2000 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है। 80 से ज्यादा डोमेस्टिक डेस्टिनेशन और 30 से ज्यादा इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर इंडिगो की फ्लाइट चलती है। ये 110+ डेस्टिनेशन को जोड़ती है। एयरलाइन की 320 से ज्यादा एयरक्राफ्ट की फ्लीट है। इसके 50 करोड़ से ज्यादा कस्टमर हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *