जालंधर| दिसंबर में क्रिसमस और नए साल को लेकर शहरवासी नए कपड़े खरीदते हैं। देश भगत यादगार हॉल जालंधर में चल रही ब्रांडेड वूलन गारमेंट्स सेल 23 दिसंबर तक चलेगी। ये जानकारी इसके प्रबंधकों ने दी है। विंटर वूलेन बम्पर सेल को जालंधर के लोगों ने भरपूर प्यार दिया है। ब्रांडेड वूलेन गारमेंट्स की अलग-अलग नई रेंज शामिल की गई है। इस सेल में जेंट्स, लेडीज, बच्चों को विंटर वूलेन गारमेंट्स की कीमतों को लेकर खास आकर्षण दिए जा रहे हैं।