भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना भिंडीसैदा की पुलिस ने देसी पिस्टल 32 बोर और दो जिंदा रौंद के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान परमिंदर सिंह उर्फ पम्मा निवासी सैदोगजी के रूप में हुई है। एसएसपी चरणजीत सिंह ने बताया कि एसीपी राजासांसी इंदरजीत सिंह की टीम ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांव सैदोगजी के रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके संबंध में थाना भिंडीसैदा में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से परमिंदर सिंह उर्फ पम्मा निवासी सैदोगजी से अवैध रूप से एक देसी पिस्टल 32 बोर और दो जिंदा राउंड बरामद हुए है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी के आगे और पीछे की कडिय़ों को खंगाला जा रहा है।