दोनों आरोपियों के परिवार को थाने में बिठाया, तब सरेंडर:गोलबाजार थाने के पीछे आधी रात मारपीट, युवक ने की फायरिंग

राजधानी में नगरीय निकाय चुनाव के शोरगुल के बीच गोलबाजार थाने से चंद कदम दूर आधी रात 1 बजे भीड़ के बीच एक युवक ने कट्‌टा निकालकर हवाई फायर कर दिया। कट्‌टा चलाने वाले बदमाश का दो दिन पहले कुछ युवकों से विवाद हुआ था। रविवार-सोमवार रात बदमाश और वही युवक आमने-सामने हो गए। उनके बीच झगड़ा हुआ। युवकों के झुंड ने जब बदमाश और उसके साथी को घेरा तब उसने कट्टा निकाल लिया। हवाई फायर से भीड़ छिटक गई। फायरिंग करने वाला युवक और उसके साथी भाग गए। गोली चलने से हड़कंप मच गया। आरोपियों को पकड़ने ने 10 टीमें बनाई गईं। इसके बाद भी दोनों पकड़े नहीं गए। उसके बाद पुलिस ने दबाव बनाने दोनों के परिजनों को बिठाया तब आरोपियों ने थाने में सरेंडर किया। अब तक पुलिस विवाद करने वाले को भी ढूंढ नहीं पाई है। आरोपियों से जिनका विवाद हुआ उनकी पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने बताया मौदहापारा निवासी तैफुद्दीन उर्फ टप्पू (23)अपने दोस्त मोहम्मद कलीम(22) के साथ रविवार की रात घूम रहा था। दोनों घूमते हुए गोलबाजार पहुंचे। वहां कलीम का किसी बात पर वहां से गुजर से रहे युवकों से विवाद हो गया। कलीम और दूसरे पक्ष के युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगांे ने कलीम और टप्पू को घेर लिया। खुद को घिरता देखकर टप्पू ने कट्टा निकाला और युवकों की ओर तान दिया। युवकों का झुंड उसके बाद भी वहां से नहीं हटा तो उसने दो बार हवाई फायर कर दिया। उसे फायरिंग करते देखकर भीड़ छिटक गई। उसके बाद दोनों वहां से भाग निकले। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाला और दोनों की तलाश शुरू की। दोनों के बुजुर्ग माता-पिता को थाने में बिठा दिया गया। उसके बाद दोनों ने सोमवार दोपहर थाने में सरेंडर किया। पुलिस अफसरों ने बताया कि एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कलीम को दूसरे पक्ष से विवाद हुआ था। रविवार को उसी बात को लेकर कलीम फिर उलझा और युवकों की भीड़ ने उसे घेर दिया। पुलिस का दावा है कि तीन साल पहले उत्तरप्रदेश से टप्पू ने कट्‌टा लाया है। तब से वह कट्‌टा लेकर घूम रहा है। क्राइम ब्रांच की बदमाशों की परेड ले रही फिर भी कट्‌टा लेकर घूम रहे युवा शहर के थानों के अलावा क्राइम ब्रांच हर सप्ताह चाकूबाजी, निगरानी बदमाशों की परेड लगा रही है। उन्हें खुले मैदान में पट्टा मारने के साथ उठक-बैठक करा रही है। थाने से चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है। इसके बाद भी शहर में चाकूबाजी और मारपीट की वारदातें कम नहीं हो रही है। युवक बेखौफ कट्टा लेकर घूम रहे है। खमतराई में रविवार की रात पुराने बदमाश ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *