भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना छेहर्टा पुलिस ने ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड हमले करने वाले दूसरे आरोपी को 4 दिन के बाद खंडवाला से काबू किया है। पकड़ा गया आरोपी विशाल (21) उर्फ चूई राजासांसी का रहने वाला है। 17 मार्च को गांव बल सचंदर में पुलिस एनकाउंटर के दौरान विशाल खेतों के रास्ते से होते हुए भाग गया था। इस एनकाउंटर में गांव बल कलां के रहने वाले गुरसिद्क उर्फ सिद्की की गोली मारकर पुलिस ने ढेर कर दिया था। पुलिस ने वीरवार के दिन आरोपी विशाल को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है। जानकारी के मुताबिक विशाल ने अपना मोबाइल कहीं छिपा दिया है। जिसकी रिकवरी करने के लिए पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी विशाल खंडवाला में घूम रहा है। जिसके बाद थाना एसएचओ विनोद शर्मा ने टीम के साथ रेड कर आरोपी को काबू किया। 14 मार्च की दरमियानी रात 12.40 बजे खंडवाला स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर बाइक सवार दो आरोपियों ने धमाका किया था। 17 मार्च को गुप्त सूचना पर बाइक सवार दोनों आरोपियों को पुलिस ने गांव बल सचंदर में घेरा, जहां उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इन एनकाउंटर में कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह के बाजू में गोली लगने से वह जख्मी हो गया था। पुलिस बाल-बाल बचे थे। उन्होंने बताया कि थाना एयरपोर्ट में दोनों आरोपियों पर पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में केस दर्ज है इसके अलावा मंदिर पर धमाके के मामले में थाना छेहर्टा में पर्चा दर्ज किया है।