डूंगरपुर में दोवड़ा एईएन ऑफिस के एक टेक्नीशियन ने एक व्यक्ति पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में दोवड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। टेक्नीशियन खेमराज पुत्र वालजी, जो घूघरा निवासी हैं, ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह घटना 13 दिसंबर की शाम को हुई। उस समय वह जीएसएस ड्यूटी पर थे। शाम करीब 7 बजे आरोपी सुनील यादव ने उन्हें फोन किया और तुरंत मिलने को कहा। खेमराज ने बताया कि उन्होंने ड्यूटी पर होने के कारण सुबह मिलने की बात कही। सुनील ने खुद को पावर हाउस के बाहर खड़ा बताया और उन्हें बाहर आने को कहा। टेक्नीशियन ने दामड़ी लाइन के शटडाउन का हवाला देते हुए बाहर आने में असमर्थता जताई। इसके कुछ ही देर बाद सुनील और उसके साथी, जिनमें राजा नामक एक व्यक्ति भी शामिल था, जीएसएस के यार्ड में घुस आए। यार्ड में घुसने के बाद सुनील ने खेमराज को धमकाते हुए कहा, “तू पावर हाउस का नेता है, तू मुझे जानता नहीं है। मैं डूंगरपुर कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर हूं। तेरा काम लगा दूंगा।” उसने खेमराज को बाहर खड़ी महिंद्रा थार गाड़ी में बैठने को भी कहा। खेमराज ने हाथ जोड़कर अपनी ऑन-ड्यूटी स्थिति का हवाला देते हुए पावर हाउस छोड़कर कहीं भी जाने से इनकार कर दिया। इसी दौरान, फाल्ट रिसॉल्व (FRT) की गाड़ी और एईएन साहब की गाड़ी वहां पहुंच गई। गाड़ियों को देखकर सुनील और उसके साथियों ने खेमराज को धमकी दी कि “कल सुबह 10 बजे से शाम तक साम दाम भेट कर देना, नहीं तो तेरे डूंगरपुर आने-जाने का रास्ता यही है। तेरी रैकी करवाकर तुझे किडनैप कर लिया जाएगा। टेक्नीशियन की शिकायत के बाद दोवड़ा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


