3 दिसंबर से लापता युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। इससे पहले युवक ने अपनी दो बहन और चाचा के बेटे को मैसेज कर तीन दोस्तों पर परेशान करने का आरोप लगाया। घटना झुंझुनूं जिले के सुलताना थाना क्षेत्र की है। थाना के हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया-शुक्रवार सुबह 8 बजे सूचना मिली कि सुलताना जोहड़ी में एक शव पेड़ से लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को चिड़ावा के उप जिला अस्पताल पहुंची। युवक की पहचान अंकित कुमावत (20) पुत्र मोहर सिंह निवासी रामपुर जाटान (सिंघाना, झुंझुनूं) के रूप में हुई। पुलिस ने बताया-युवक 3 दिसंबर से लापता था। इसे लेकर सिंघाना थाने में परिजनों ने रिपोर्ट थी। जिसमें गांव के सुनील, कर्मपाल, नरेंद्र उर्फ नोलिया पर मारपीट मारपीट का आरोप लगाया। सुसाइड नोट में युवकों पर परेशान करने का आरोप लगाया
अंकित ने मैसेज में लिखा कि “मैं अंकित कुमार अपने पूरे होश और हवास में ये बयान करता हूं कि मुझे मेरे गांव के कुछ लड़कों द्वारा मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित किया गया है। मुझे कर्मपाल, नरेन्द्र उर्फ नोलिया की वजह से आत्महत्या करनी पड़ रही है। मैं चाहता तो इनको एक मिनट में ठोक सकता था लेकिन मैं नहीं चाहता कि मेरे घरवालों को मेरी जमानत के लिए कुछ कर्ज लेने पड़ें। मैने नींद की 25 गोली ले ली हैं। आपको ये मैसेज मिलेगा तब तक मैं नहीं रहूंगा। मगर मेरा बदला अधूरा रहेगा। उससे पहले मुझे गंगाजी में मत डालना।” 3 दिसंबर की सुबह 9 बजे घर से निकला था
मृतक अंकित की बुआ के बेट राजेश ने बताया- 3 दिसंबर को सुबह अंकित घर से निकला था। एक दिन पहले 2 दिसंबर को उसने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। जिसमें फोन चोरी को लेकर कहासुनी हो गई। साथी दोस्तों ने अंकित पर फोन चोरी का आरोप लगाया। इसे लेकर ये सिंघाना की गाड़ाखेड़ा चौकी में भी गए। जहां पुलिस से बात करके, उस पर प्रेशर डाला गया कि अंकित तू ये कबूल कर ले कि फोन तूने ही चोरी किया है। इस पर उसने फोन चोरी की हां भर दी। इस वजह से वह (अंकित) डिप्रेशन में आ गया। रात में अंकित घर लौटा, मगर उसने खाना नहीं खाया और सो गया। अगले दिन 3 दिसंबर को वह सुबह 9 बजे घर से निकल गया। दोपहर को 1:15 बजे उसने अपनी दो बहन और मामा के बेटे को मैसेज किया कि मैं इन तीनों की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं। ये लोग मुझे बार-बार परेशान कर रहे थे। 5 दिसंबर को परिजनों के पास आया फोन
राजेश ने बताया-3 दिसंबर को ही परिवार सिंघाना थाना पहुंचा और शिकायत दी। 5 दिसंबर की सुबह अंकित के फोन से कॉल आया। इस पर जब फोन किया तो सामने वाले व्यक्ति ने बताया कि अंकित सुलताना के पास एक जोहड़ में है। मौके पर पहुंचे तो अंकित फंदे से लटका हुआ था। 4 दिसंबर को वहां काफी खोजबीन कर रहे थे। मगर वहां अंकित नहीं मिला था। आज वहां अंकित का शव मिला है। एक महीन से कॉम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था
राजेश ने बताया कि अंकित के पिता मोहर सिंह चेजा पत्थर कटिंग का काम करते हैं। दो बहन सरोज और पिंटू की शादी हो चुकी है। वहीं तीसरी बहन पूजा घर पर रहती है। बड़ा भाई सोनू सूरजगढ़ में एक बाइक एजेंसी पर काम करता है। अंकित एक महीने पहले तक सुलताना में सीमेंट की दुकान पर काम करता था। इसके बाद अब वह कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहा था। हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया-शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। परिजनों ने सिंघाना थाने में रिपोर्ट दी है। ….. यह भी पढ़ें जयपुर में SIR से परेशान बीएलओ ट्रेन के आगे कूदा:सुसाइड नोट में लिखा-अधिकारी काम का दबाव बना रहे, सस्पेंड करने की धमकी देते हैं जयपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम से परेशान BLO ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। सरकारी टीचर की जेब से सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि अधिकारी काम का दबाव बनाकर परेशान कर रहे हैं और सस्पेंड करने की धमकी दे रहे हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)


